February 7, 2025

फुलवारी थाना में हिरासत से कुख्यात बाइक चोर फरार, इस मामले में किसी पुलिसकर्मियों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई

फुलवारी शरीफ (अजीत)। फुलवारी शरीफ थाना परिसर से पुलिस की हिरासत में होने के बावजूद गिरफ्तार शातिर मोबाइल और बाइक चोर छोटू उर्फ चुहवा मंगलवार को पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाना से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारीशरीफ थाना में पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए।

वहीं लापरवाही की हद यह कि पुलिस अब इस मामले की लीपापोती करने में जुट गई है। जिस फुलवारीशरीफ थाना पुलिस ने सोमवार को छोटू उर्फ चूहवा को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई में लगी थी।

वहीं, जब मंगलवार को पुलिसकर्मियों को चकमा देकर छोटू उर्फ चुहवा थाना से फरार हो गया तब पुलिस अपराधी छोटू उर्फ चुहवा को गिरफ्तार करने की बात से इनकार करने लगी है। फुलवारी शरीफ थाना इलाके में हाल के कई महीनों से प्रत्येक माह दर्जनों बाइक चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं, वैसे में एक शातिर बाइक चोर छोटू उर्फ चुहवा के गिरफ्तारी के बाद थाना से फरार हो जाना पुलिस की बड़ी लापरवाही के रूप में सामने आया है ।

सोमवार को फुलवारी एसएचओ आर रहमान ने बताया था कि बाइक और मोबाइल चोरी मामले में शातिर अपराधी छोटू उर्फ चुहवा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं थानेदार मंगलवार को अपराधी के थाने से भागने के बाद अपने बयान से पटल गए।

थानेदार ने इस मामले में लापरवाह पुलिस कर्मियों की क्लास लगाने और कार्रवाई करने की बजाए यह बयान दिया कि अपराधी छोटू उर्फ चुहवा को पूछताछ करने के लिये लाया गया था ,जो थाना से भाग गया है उसे फिर पकड़कर ले आएंगे। यह कोई बड़ा मामला नही है।

You may have missed