December 23, 2024

मोतिहारी में घर में शॉट सर्किट से बाइक के टंकी में हुआ विस्फोट; 15 लोग झुलसे, 2 की हालत गंभीर

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित गांव में शॉट सर्किट से घर में आग लग गया। इससे घर में रखे बाइक का टंकी ब्लास्ट कर गया, जिसमें आग बुझा रहे लगभग 15 लोग झुलस गए हैं। सभी घायलों को अलग अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिसमें दो की स्थिति नाजुक है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के मदद से आग पर काबू पाया गया हैं। आग पकड़ी दीक्षित गांव के जय नंदन ठाकुर में घर में सोमवार की शॉट सर्किट से घर में आग लग गई। आग को बुझाने के लिए आसपास के लोग जमा हुए. इसी बीच घर में लगे बाइक में भी आग पकड़ लिया, जिसे बुझने के लिए अभी बाइक पर पानी डाल रहे थे। तभी बाइक का टंकी ब्लास्ट कर गया। वहां मौजूद लगभग 15 लोग चपेट में आ गए। सभी घायलों को अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, अगलगी के समय घर में पांच लोग मौजूद थे। जय नंदन ठाकुर की पत्नी मीरा देवी, पिंकी देवी, सीमा, रीमा आदि मौजूद थी। आग लगने के बाद सभी ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौजूद होकर आग बुझने में जुटे। इसी बीच बाइक का टंकी ब्लास्ट कर गया और सभी झुलस गए।

वही कल्याणपुर अंचल के आरो वेद प्रकाश ने बताया की शॉट सर्किट से आग लगी है। आग पर काबू पा लिया गया है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। किसी की मौत नहीं हुई हैं। दो की स्थिति नाजुक है जिन्हे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर किया गया हैं। अभी की स्थिति खतरे से बाहर हैं। वही मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed