पूर्णिया में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को कुचला, डिवाइडर से टकराने से मौत

पूर्णिया । हाट थाना क्षेत्र के सुशांत सिंह राजपूत चौक पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला। इससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। वही कार के मालिक की भी पहचान नहीं हो सकी है। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस यह पता लगाने में जुटी है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक व कार को कब्जे में लिया और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस कार के मालिक की पहचान में जुटी है। वहीं मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
गाड़ी के नंबर से पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंद डाला और डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि घटना के बाद कार सवार मौके से भागने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस कार सवार का पता लगाने में जुटी है।