February 7, 2025

आरा में सरपंच पद के उम्मीदवार को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

आरा । जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी के सलेमपुर गांव में अपराधियों ने रविवार की सुबह सरपंच उम्मीदवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। उन्हें घायल अवस्था में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

हथियारों से लैस बाइक सवार अपराधियों ने सरपंच प्रत्याशी पर फायरिंग कर दी। युवक को दो गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया है। युवक धोबहा के सलेमपुर गांव के रामप्रवेश यादव का बेटा मनोज यादव (35) है। वह इजरी पंचायत से सरपंच पद का भावी उम्मीदवार है।

घायल मनोज यादव ने बताया कि वह रविवार की सुबह बाधर से शौचकर वापस आकर अपने घर के दरवाजे पर अपने भाई के साथ बैठा था। तभी दो बाइक पर सवार छह अपराधी वहां आ आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।इस दौरान उसे गोली लग गई।

जख्मी युवक को एक गोली बाएं जगह पेट में और एक गोली बाएं हाथ में बाहं पर लगी है। मनोज यादव ने चुनावी रंजिश में गांव के ही नारद यादव सहित छह लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। फायरिंग करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

You may have missed