January 15, 2025

पटना में बाइक सवार ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर

पटना। राजधानी पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दिया। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कुर्था प्राथमिक विद्यालय के पास की है, जहां गुरुवार की दोपहर पैदल सड़क पार कर रहा युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। गंभीर हालत में युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस मामले में जेसीबी चालक आदिलपुर निवासी रंभू कुमार ने बताया कि पटना जिले के पुनपुन थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी गन्नौर मांझी के बेटे मुन्ना मांझी (45) अपने परिवार के साथ कुर्था के ईट भट्टा में रहकर वहां काम करता था। उसकी पत्नी बीमार थी, जिसके लिए वह अंडा लाने बाजार के लिए निकला था। सड़क पार कर रहा था तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दिया, जिससे वह काफी दूर फेंका गया। स्थानीय लोगों ने बाइक सवार की जमकर पिटाई कर दी। वहीं बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इधर आनन-फानन में ईट-भट्ठे के कर्मी द्वारा घायल को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां डॉक्टर प्रिया द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। डॉक्टर प्रिया ने बताया कि मुन्ना मांझी गंभीर रूप से घायल है। घटना में घायल का दोनों पैर टूट चुके हैं। सिर में गंभीर चोट आई है। फिलहाल उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed