February 4, 2025

PATNA : बेलगाम रफ्तार की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, नहीं हो पाई मृतक की शिनाख्त

पटना,फुलवारीशरीफ। राजधानी पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के टरवां गुमटी के पास पटना गया रोड में एक बेलगाम रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। वही आनन-फानन स्थानीय राहगीरों और परसा बाजार थाना पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया जा रहा था हालांकि युवक की मौत रास्ते में ही हो गई। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। अभी तक उसके बारे में कोई अता पता नहीं चल पाया है। वहीं घटना स्थल से मृतक की बाइक और धक्का मारने वाले ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर लिया है। वही थाना अध्यक्ष माशूक अली ने बताया कि मृतक युवक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास होगी। उसके पॉकेट से ऐसा कुछ नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो पाए। हालांकि पुलिस उसकी पहचान कराने के लिए प्रयासरत है। फिलहाल उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पीएमसीएच में रखा गया है।

You may have missed