फतुहा : रैलिंग से टकरायी बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा इलाजरत
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/fat-10-1024x461.jpg)
फतुहा। मंगलवार की सुबह दस बजे के करीब पटना के फतुहा प्रखंड अंतर्गत नरैना गांव के पास पुनपुन नदी के उपर बने फोरलेन पर दोनों लेन के बीच लगे रैलिंग से एक बाइक बड़े ही खतरनाक तरीके से टकरा गई। बाइक के टकराते ही उस पर सवार दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोग दोनों जख्मी को इलाज के लिए पटना ले गये। लेकिन एक युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। वहीं दूसरे जख्मी युवक का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतक की पहचान जेठुली के योगेश्वर साव के 24 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रुप में हुई है। वहीं इलाजरत जख्मी युवक की पहचान जेठुली के ही सरदार दास के पुत्र मिथिलेश कुमार के रुप में हुई है। शव के जेठुली आते ही ग्रामीण व उसके परिजन समझा बुझाकर जाम को हटवाया। करीब आधे घंटे बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को खाली कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक विकास कुमार अपने गांव के ही साथी मिथिलेश कुमार के साथ बाइक द्वारा मंगलवार की सुबह अथमलगोला स्थित अपने ससुराल गया था। ससुराल से लौटने के क्रम में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल के उपर दोनों लेन के बीच बने रेलिंग से टकरा गई।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)