बेलदारी चक में बिहटा-सरमेरा हाईवे पर तीन बाइक आपस में टकराए,दो की मौत,चार घायल
फुलवारीशरीफ।गौरीचक थाना के बेलदारी चक में बिहटा सरमेरा हाईवे पर सोमवार की शाम तेज रफ्तार तीन बाईक आपस में टकरा गये जिसमें दो युवको की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये।तीन घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है वही चौथा घायल का इलाज बेलदारी चक में निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।इस भयावह हादसे की खबर मिलते ही परिजन दौड़े भागे पीएमसीच पहुंचे।मृतको की शिनाख्त गौरीचक के अवगिला गाँव निवासी संतोष रवीदास के अट्ठारह वर्षीय पुत्र ललन कुमार और स्व कौलेश्वर ठाकुर के बत्तीस वर्षीय पुत्र बिनोद ठाकुर के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।वहीँ घायलों में फतुहा के गंगापुर निवासी सुरेन्द्र रविदास के सोलह वर्षीय पुत्र नीरज कुमार , नालंदा के नगर नोह्सा थाना के सैदपुरा निवासी योगेन्द्र रविदास के सत्रह वर्षीय पुत्र शंकर रविदास , धनरुआ के पभेड़ी निवासी संजय रविदास के पंद्रह वर्षीय पुत्र धीरज कुमार , बेलदारी चक के कंसारी गाँव निवासी लक्ष्मण नट उर्फ लक्ष्मण सफेरा शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक बिहटा सरमेरा हाईवे पर सोमवार की शाम करीब छः बजे तेज रफ़्तार दो बाईक आपस में टकरा गये और इसी बीच एक और बाईक भी दोनों बाईक से टकरा गयी।इस दुर्घटना को देख स्थानीय निवासी दौड़े जिसमे दो युवको की मरणासन्न हालत हो गयी थी लेकिन साँसे चल रही थी।वहीँ अन्य घायलों की हालत भी गंभीर हो गयी थी। इस बीच वहां स्थनीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी।स्थानीय निवासी द्वारिका पासवान ने बताया की दुर्घटना की सुचना मिलने पर गौरीचक थाना की पुलिस पहुंची और पांच लोगों को एनएमसीएच ले गयी जबकि एक घायल कंसारी निवासी लक्ष्मण सफेरा उर्फ़ लक्ष्मण नट को बेलदारी चक के ही निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीँ गौरिचक थाना के एएसआई रामाकांत ठाकुर ने बताया की पांच घायलों को आनन फानन लेकर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये जहाँ के चिकित्सको ने लापरवाही दिखाते हुए सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया।पांच में दो युवको की हालत मरनासन्न हो गयी थी लेकिन उनकी सांसे चल रही थी।एनएमसीएच से पीएमसीएच ले जाने के दौरान काफी देर जाम से जूझते हुए किसी तह पीएमसीएच लेकर पहुंचे जहाँ चिकित्सको ने गौरीचक के अवगिला गाँव निवासी संतोष रवीदास के अट्ठारह वर्षीय पुत्र ललन कुमार और स्व कौलेश्वर ठाकुर के बत्तीस वर्षीय पुत्र बिनोद ठाकुर को मृत घोषित कर दिया जबकि फतुहा के गंगापुर निवासी सुरेन्द्र रविदास के सोलह वर्षीय पुत्र नीरज कुमार , नालंदा के नगर नोह्सा थाना के सैदपुरा निवासी योगेन्द्र रविदास के सत्रह वर्षीय पुत्र शंकर रविदास , धनरुआ के पभेड़ी निवासी संजय रविदास के पंद्रह वर्षीय पुत्र धीरज कुमार का इलाज पीएमसीएच के ईमर्जेंसी में शुरू किया गया।एएसआई रमाकांत ठाकुर ने एनएमसीएच के चिकित्सको के प्रति अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए बताया की यहाँ चिकित्सक इलाज शुरू करते तो शायद जान बचायी जा सकती थी क्योंकि एनएमसीएच से पीएमसीएच ले जाने में ही दो युव्को की मौत हो गयी।हादसे के शिकार लोगों के परिजन किसी तरह पीएमसीएच पहुंचे जिनसे बातचीत में पता चला की अवगिला गाँव में सांप पकड़ने के लिए लोगों ने सपेरा को बुलाया था। सपेरा ने दो सांप भी पकड लिए थे।इसके बाद गाँव के युवक अपने दोस्तों के साथ सपेरा को छोड़ने उसके घर बाईक से जा रहे थे।इसी दौरान बलुआचक के पास बाईक आपस में टकरा गयी।इसी दौरान एक तीसरी बाईक भी आकर दुर्घटनाग्रस्त बाईक से टकरा गयी।हालंकि स्थानीय ग्रामीण दो बाईक में टक्कर की बात ही बता रहे थे।घायलों में धनरुआ के पभेड़ी निवासी धीरज कुमार अवगीला निवासी मृतक ललन कुमार का भांजा है जो अपने मामा के साथ जा रहा था। वहीँ अन्य भी किसी काम से कहीं जा रहे थे।बेलदारी चक में निजी हॉस्पिटल में इलाजरत कंसारी निवासी लक्ष्मण नट उर्फ़ लक्ष्मण सफेरा के बारे में आशंका जाहिर की जा रही है की उसे ही सांप पकड़ने के लिए बुलाया गया था। रात्री के वक्त पीएमसीएच पहुंचे मृतकों के परिजनों में चीत्कार मचा हुआ था कोई भी स्पष्ट बताने की हालत में नही था ।वहीँ घायलों के परिजन भी अपने लोगों की जान बचाने पीएमसीएच में भाग दौड़ में लगे थे ।गौरीचक थानेदार रमण कुमार ने बताया की दो बाईक की टक्कर में पाच लोगों को पटना भेजा गया जबकि एक घायल का इलाज बेलदारी चक में हो रहा है।पुलिस ने घतास्थ्ल से दो बाईक को ज्प्प्त कर थाने ले आई।