बिहटा प्रखंड मेंं कन्या विवाह योजना के अंतर्गत लाभकारी महिलाओं को बांटा गया 8-8 हज़ार का चेक।

पटना/बिहटा।(बी.देवी)शुक्रवार को बिहटा प्रखंड कार्यालय में 2013 -14 के कन्या विवाह योजना के अंतर्गत लाभकारी विवाहित महिलाओं को बिहटा प्रखण्ड प्रमुख मानती देवी ने 8-8हज़ार का चेक सौपा।वही उन्होंने बताया की 2013 में जो जो महिलाएं बिहटा प्रखण्ड के तमाम पंचायत से कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आवेदन दी थी जिसमे 161 महिलाएं का जिनका अब जाकर पैसा आया है उसी को आज हमने सभी महिलाओं को उनका चेक सौपा है। वही चेक लेने के बाद महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखी गयी लेकिन एक उदासी भी थी शादी के 6 साल बाद उनको लाभ मिला ।वही सरकार की ओर से इस योजना की राशि को देर आने पर महिलाओं पर थोड़ी मायूस हुई । वही इस मौके पर बीडीओ विभेष आनंद, प्रमुख मानती देवी, एवं तमाम प्रखण्ड के अधिकारि लोग उपस्थित थे।

You may have missed