February 4, 2025

बिहटा में बाइक सवार अपराधियों ने किसान से दिनदहाड़े लूट लिए एक लाख,मामला दर्ज

बिहटा।बिहटा के भारतीय स्टेट बैंक (कृषि शाखा) से बेटी की शादी में खर्च के लिये एक लाख रुपया निकाल कर घर जा रहे किसान से बाइक सवार झपट्टा मार अपराधियो ने रुपये से भरा बैग छीन ले भागे।घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस क्षेत्र की नाकेबन्दी कर अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान तो जरूर चलाया लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नही मिली है।इस संबंध में नौबतपुर के नवही निवासी गणेश दत्त त्रिपाठी ने बिहटा थाना में अज्ञात बाइक सवार अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है ।बताया जाता है कि गणेश दत्त त्रिपाठी बैंक से एक लाख रुपये निकाले थे।रुपये को बैग में भर कर बैंक से बाहर निकलकर जैसे ही चंद कदम आगे ओभरब्रिज़ के निकट पास पहुंचे कि सड़क की दूसरी तरफ से बेहद तेज रफ्तार में पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो लुटेरे उनके पास आ गये। उन्होंने जोरदार झपट्टे के साथ उनके हाथ से रुपयों भरा बैग छीना और अत्यधिक तेज रफ्तार में बिहटा थाना की तरफ भाग निकले। वही घटना की पुष्टि करते हुए अवधेश कुमार झा ने बतलाया कि पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अपराधी की गिरफ्तारी में जुट गई है।

You may have missed