January 15, 2025

बिहटा में अवैध लॉटरी का कारोबार,पुलिस ने मारा छापा,एक गिरफ्तार

पटना।बिहटा पुलिस ने कटेसर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे लॉटरी के कारोबार का खुलासा किया है। जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध लॉटरी की टिकट,नगदी सहित अन्य कागजात के साथ एक कारोबारी काे गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार कारोबारी की पहचान भोजपुर के आरा मोती टोला निवासी मूसा यादव का पुत्र मनोज यादव के रूप में की जा रही है ।इस संबंध में थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा ने बतलाया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कटेसर में अवैध लॉटरी का कारोबार किया जा रहा है। जिसके बाद अधिकारी पुलिस बल द्वारा चिह्नित स्थल पर छापेमारी की गई। जिसमें कारोबारी को 6010 रुपये नगदी सहित, भाड़ी मात्रा में अवैध लॉटरी का टिकट,कॉपी,मोबाइल आदि बरामद किया गया।वही उन्होंने बतलाया कि पुलिस को देखकर मौके से कुछ अन्य कारोबारी भाग निकलने में कामयाब हो गए है ।इस मामले में पुलिस ने जुआ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कांड दर्ज कर गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।वही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बहरहाल पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में अवैध कार्य करने वालों के बीच हड़कंप सी मच गई है

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed