बिहटा के नेउरा में पुलिस ने छापामारी कर बरामद किया देसी राइफल

पटना।बिहटा-नेउरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र राधाचरण के मठ नामक गाँव के गौशाला में छापेमारी कर एक देसी राइफल को जप्त किया है ।लेकिन मौके का फायदा उठाकर अपराधी भाग निकलने में सफल हो गया।पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अपराधी की गिरफ्तारी में जुट गई है ।घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बतलाया कि राधाचरण के मठ निवासी नीरज कुमार ने थाना में आकर अपने चचेरे भाई के द्धारा आपसी विवाद को लेकर रायफल दिखाकर मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई थी।घटना की सूचना पर जब पुलिस पंहुच छापेमारी शुरू किया तो गांव के बाहर पशुओ के लिये बना झोपड़ीनुमा गौशाला से राइफल को बरामद किया है। पुलिस ने बरामद हथियार को जप्त कर लिया है।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।बहुत जल्द पुलिस अपराधी को गिरफ्तार कर लेगी।राइफल के बरामद होने के बाद आसपास के लोगों में थोड़ी सनसनी का माहौल बन गया। लोगों में इस बात की चर्चा थी कि आरोपी शख्स का अपराध जगत से नाता था।

You may have missed