पटना में होमगार्ड बहाली परीक्षा में 6 मुन्ना भाई गिरफ्तार
बिहटा। पटना के बिहटा में मंगलवार को होमगार्ड के फर्जी अभ्यर्थी जेल पहुंच गए। अपनी गिरफ्तारी के बाद यह किसी तरह खुद को बचाने के जुगाड़ में जुट गए, लेकिन पुलिस के आगे इनकी एक न चली।
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा स्थित आनंदपुर कैंट में होमगार्ड की बहाली चल रही थी। इसी क्रम में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आए मुन्ना भाई पुलिस के हत्थे चढ़ गए। छानबीन के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि गिरफ्तार अभ्यर्थी किसी दूसरे के पहचान पत्र पर परीक्षा देने पहुंचे थे। बिहटा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मुन्ना भाईयों में निरंजन कुमार- बख्तियारपुर, अखिलेश कुमार- नालंदा, जबकि विजय कुमार, अरविंद कुमार, सुजीत कुमार एवं मनोज कुमार (सभी मनेर) के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मुन्ना भाई दिलीप कुमार, अजीत कुमार, गंगा दयाल कुमार, विजय कुमार, निरंजन कुमार एवं उदय कुमार की जगह पर परीक्षा देने आनंदपुरी कैंट पहुंचे थे। जब इनके प्रमाण पत्र की जांच की गई तो आवेदन के साथ आय प्रमाण पत्र में अंतर पाने के बाद इन्हें हिरासत में लेकर पुलिस बिहटा थाना ले आई। गिरफ्तार सभी मुन्ना भाई को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।