बिहटा का मुस्तफापुर सूर्य मंदिर: जहां पूजा और आराधना से पूरी होती है मनोकामना
निशांत कुमार , बिहटा। बिहटा प्रखण्ड के मुस्तफापुर गांव मे स्थित है सुर्य मंदिर जहा पूजा और आराधना से पूरा होता है मनोकामना। यहां छठ पूजा पर भारी भीड़ होती है। बिहार के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां अर्घ्य देने आते हैं। बताते चले कि ग्रमीणों के सहयोग से इस मंदिर की नींव 20 जून 1988 को पूर्व केंद्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री चंद्रदेव प्रसाद वर्मा द्वारा रखी गयी। जिसका 8 मार्च 1990 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां पर पूजा शुरु हुआ था। मंदिर का निर्माण कार्य पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामजन्म के देखरेख में हुआ था। सूर्य मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष सर्वानंदन सिंह बताते हैैं कि लोहर से ही यहां बिहार के कोने-कोने से लोग पूजा करने आते हैं। ऐसी मान्यता है कि यहां आकर पूजा करने वाले लोग जो भी मन से मांगते हैं, वो पूरा होता है। ये मंदिर लगभग 40 एकङ में फैला है। वर्तमान में सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष सर्वानंद सिंह, उपाध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, सचिव देवेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष जगत सिंह आदि लोग है।
2 thoughts on “बिहटा का मुस्तफापुर सूर्य मंदिर: जहां पूजा और आराधना से पूरी होती है मनोकामना”
Comments are closed.