ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में बिहार के गौरव भारती ने जीता स्वर्ण पदक, खेल मंत्री ने दी बधाई
पटना। आसनसोल में आयोजित 32वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर स्पोर्ट्स इवेंट में गौरव भारती ने बिहार को स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने 300 में 286 का स्कोर कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। गौरव, पटना के भंवर पोखर मोहल्ला के निवासी हैं। वह 12वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं। हरनौत स्थित कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज में चार साल से निशानेबाजी का अभ्यास करते आ रहे हैं। कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज के प्रशिक्षक कौशल नोगरैया ने बताया कि गौरव के पिता रंजीत भारती नेशनल स्वर्ण पदक विजेता रह चुके हैं। कल्याण बिगहा में 10 मीटर शूटिंग का ही रेंज है। 25 और 50 मीटर के रेंज प्रस्तावित हैं। खिलाड़ियों को इस रेंज का अन्यत्र प्रशिक्षण लेना पड़ता है। गौरव भारती की इस उपलब्धि के लिए बिहार के खेल मंत्री जितेंद्र राय, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रवींद्रन शंकरन, बिहार राज्य राइफल संघ के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह व उपाध्यक्ष गया प्रसाद ने बधाई दी है।