औरंगाबाद में नक्सलियों के मंसूबों पर बिहार पुलिस ने फेरा पानी, नववर्ष में खलल डालने की हो रही थी तैयारी
पटना। बिहार पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। बता दे की नए साल के जश्न में नक्सलियों ने खलल डालने की योजना बनाई थी। लेकिन पुलिस और सुरक्षाबलों समय रहते नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। बिहार पुलिस के ADG जीएस गंगवार ने इस बात की जानकारी दी है। वही ADG ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। लेकिन पुलिस और केंद्रीय बलों की सतर्कता ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। ADG जीएस गंगवार ने बताया कि नक्सली नए साल या उसके आसपास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया। बता दे की औरंगाबाद में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के सामानों को बरामद किया है। जिसमें हथियारों के साथ-साथ मोबाइल फोन के साथ इंटरसेप्टर, कैमरा फ्लैश बरामद किया गया है।
जिसका इस्तेमाल बारूदी सुरंगों को उड़ाने के लिए किया जाता है। सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलियां और वायरलेस सेट भी बरामद किए गए हैं। जो उनके मनसूबों को बताते हैं। वही उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। गया, औरंगाबाद, जमुई और लखीसराय के क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस को कामयाबी मिल रही है। औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान में भारी मात्रा में आईईडी, विस्फोटक, गोलियां, वायरलेस सेट, 50 सीम कार्ड और 63 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जिससे यह लगता है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।