विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से पास, राजद के तीन विधायकों ने पाला बदला
- विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी का इस्तीफा: अविश्वास प्रस्ताव में एनडीए के 125 तथा विपक्ष के 112 वोट पड़े
पटना। बिहार की राजनीति में आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बजट सत्र के पहले दिन सदन की करवाई जा रही है। इसी बीच आज बजट सत्र के शुरुआत होते हैं विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसको स्वीकार करने के बाद बिहार विधानसभा के स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया है। इसी बीच महागठबंधन के तीन विधायकों ने विपक्ष का साथ छोड़कर सत्ता पक्ष की ओर से मतदान करने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक, बिहार विधानसभा में कार्यवाही चल रही है। विधानसभा अध्यक्ष को हटाए जाने का संकल्प प्रस्ताव पेश किया गया। ध्वनि मत से सदन में स्पीकर को हटाए जाने का अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। फ्लोर टेस्ट के दौरान आरजेडी के तीन विधायक सत्ताधारी पक्ष के विधायकों के साथ बैठे मिले हैं। बिहार में एनडीए की सरकार गठन होने के बाद से ही आरजेडी और कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के दिन बड़े खेल का दावा कर रहे थे। बिहार विधानसभा में कार्यवाही चल रही है। आरजेडी के विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रहलाद यादव सत्ता पक्ष के खेमे में बैठे हैं। हालाकि बिहार विधानसभा में कार्यवाही चल रही है। आरजेडी के तीन विधायक जेडीयू खेमे की ओर बैठे। तेजस्वी यादव ने इसका विरोध किया और कहा कि अपनी सीट पर विधायकों को बैठाना होगा। उपाध्यक्ष ने तेजस्वी की मांग को खारिज कर दिया है। तेजस्वी यादव का कहना है, मतदान खत्म होने तक विधायक अपनी-अपनी सीटों पर बैठे रहें, नहीं तो वोटिंग अवैध मानी जाएगी। इसे डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया।
बिहार विधानसभा स्पीकर ने दिया इस्तीफा
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। इसके बाद उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। अवध बिहारी चौधरी ने वोटिंग से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस समय सदन की कार्यवाही उपसभापति चला रहे हैं।