February 23, 2025

कोटा में बिहार छात्र की संदिग्ध मौत, मुंह से झाग निकालने के बाद अस्पताल में गई जान

पटना। शिक्षा की नगरी कही जाने वाली राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की आए दिन मौत की सूचना मिलती है। जवाहर नगर थाना इलाके से एक और छात्र की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान हर्ष रंजन के रूप में हुई है। जो बिहार का निवासी था। कोटा में रहकर आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था। मृतक छात्र अपनी मां के साथ कोटा के तलवंडी इलाके में रहता था। छात्र की मौत की सूचना मिलने पर जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने कहा कि छात्र के अन्य परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी फर्स्ट योगेश शर्मा ने बताया कि, मृतक छात्र हर्ष रंजन एक निजी कोचिंग सेंटर से आईआईटी जेईई एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करता था। छात्र की मौत के बारे में उसकी मां ने बताया कि वह खाना खाकर सो गया था। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और मुंह से झाग निकलने लगा। उसके बाद आनन फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। कोटा में बीते कुछ महीनो से एक के बाद एक छात्रों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। छात्रों की मौतें सरकार और जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी है। कई छात्रों की अचानक मौत के पीछे साइलेंट अटैक वजह सामने आई है। कितने छात्रों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मनोचिकित्सकों की मानें तो कोटा में पढ़ रहे कम उम्र के छात्रों में मानसिक तनाव सहित अन्य कारण उनकी मौत की वजह बन रहे हैं।

You may have missed