November 8, 2024

बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य की पीएमसीएच में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मौत

file photo

पटना । बिहार स्टेट बार काउंसिल के युवा सदस्य शशि एस किशोर की मौत ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित होने के बाद एस किशोर को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। बता दें कि बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 10 हजार 455 नए कोरोना संक्रमित मंगलवार मिले। राज्य में 1,06,156 सैम्पल की जांच की गई। वहीं 24 घंटे में 3577 संक्रमित स्वस्थ हो गए, जबकि 51 की मौत हो गई।

मगध, भोजपुर व सारण में 30 लोगों की जान चली गई। नालंदा के दो और सारण व रोहतास के एक एक मरीज की मौत पटना में हो गई। मंगलवार को रोहतास में सात तो गया में छह मरीजों की मौत हो गई। रोहतास में सात में से चार की मौत नारायण मेडिकल कॉलेज, दो की मौत सासाराम सदर हॉस्पिटल तो एक की मौत इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में बीच रास्ते में हो गई। वहीं गया में मरनेवाले छह मरीजों में से चार गया के जबकि दो जहानाबाद के थे। जहानाबाद में तीन, गोपालगंज के तीन, बक्सर में दो, नवादा में दो, सीवन में तीन व हाजीपुर एक को कोरोना ने लील लिया।

देश में मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए रेलवे द्वारा शुरू की गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को भरे हुए ऑक्सीजन टैंकर लेकर रवाना होगी। इसके पहले मुंबई और आसपास के क्षेत्रों से खाली टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस सोमवार को विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई थी। अन्य राज्यों में भी जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन के खाली टैंकरों को ले जाने और भरे हुए टैंकर लाने के लिए भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस की तैयारी हो रही है। उनके लिये राज्यों के साथ सहयोग एवं तकनीकी दिक्कतों को दूर करना शुरू किया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed