September 8, 2024

मनीष कश्यप की बिहार आने की उम्मीद फिर टूटी : कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं लाई चेन्नई पुलिस, जाने कहां फंसी पेच

बेतिया। ‘सन ऑफ़ बिहार’ के नाम से जाने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप पिछले 4 महीने से तमिलनाडु के सेंट्रल जेल मदुरई में बंद है। बता दे की तमिलनाडु पुलिस ने भ्रमक विडियो मामले में गिरफ्तार किया था। बेतिया कोर्ट के आदेश के बाद बिहार आने की उम्मीद पर चेन्नई पुलिस ने एक बार फिर पानी फेर दिया है। बता दे की सोमवार को बेतिया कोर्ट से पेशी के आदेश के बावजूद तमिलनाडु की चेन्नई पुलिस यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर बिहार नहीं पहुंची। बता दे की तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हमले की फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में मनीष कश्यप चेन्नई के मदुरई जेल में बंद है। बेतिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आदेश के बावजूद मनीष कश्यप को पेशी के लिए नहीं लाने पर सरकारी अधिवक्ता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से मदुरई पुलिस के खिलाफ अवमानना का मामला बनाने का अनुरोध किया है। बता दे कि भाजपा विधायक उमाकांत सिंह के साथ मारपीट करने और रंगदारी मांगने के मामले में यूट्यूबर को जेल में बंद किया था। वही इसके साथ ही मझौलिया के पारस पकड़ी स्थित SBI के शाखा प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में भी यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेतिया कोर्ट में पेश होना था। वही इस दोनों मामले में न्यायालय की ओर से मनीष को पेशी कराने के लिए चेन्नई पुलिस और मदुरई सेंट्रल कारा को निर्देशित किया गया था। हालांकि, तमिलनाडु पुलिस कोर्ट में उपस्थित होकर न्यायाधीश से कुछ दिनों का समय मांगा है। न्यायालय ने मदुरई पुलिस को आखरी समय देते हुए निर्देशित किया है कि इस बार हर हाल में मनीष की पेशी कराई जाए। तमिलनाडु से आए पुलिस अधिकारी आर भारत और शरत ने बताया कि न्यायालय से कुछ दिन का समय मांगा गया है। अगली बार उसे पेशी के लिए बिहार लाया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed