बिहार सरकार ने किया सीबीआई जांच की अनुशंसा,सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि आगे की जांच किसके जिम्मे,कल है सुनवाई
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200804_122025_3461.jpg)
पटना।कल विधानसभा के सत्र में हुए भारी हंगामे तथा जबरदस्त मांग के बीच आज बड़ी खबर यह है की राज्य की नीतीश सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण की सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है।इसके कयास पहले से लगाए जा रहे थे।हालांकि अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।कल सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की याचिका तथा बिहार सरकार तथा महाराष्ट्र सरकार का पक्ष सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट जो दिशा निर्देश देगी।उसके आधार पर ही इस मामले की आगे की मुकम्मल जांच का अधिकार तय हो सकेगा।फिलहाल बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा करके गेंद महाराष्ट्र सरकार तथा सुप्रीम कोर्ट के पाले में डाल दिया है।अगर महाराज सरकार भी चाहे तो यह मामले को सीधे सीबीआई को सौंप सकती है। उल्लेखनीय है कि कल 5 अगस्त को इस मामले से जुड़े याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी तय है।सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती के द्वारा दायर किए गए याचिका में अप बिहार सरकार तथा महाराष्ट्र सरकार भी इंटरवेशन पिटिशन डाल कर अपना अपना पक्ष रखने जा रहे हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)