February 7, 2025

बिहार सरकार ने जारी किए निर्देश अब खुल जाएंगे विश्वविद्यालय-महाविद्यालय, पठन-पाठन का कार्य रहेगा स्थगित

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान राज्य में नए आदेश के तहत बंद पड़े कॉलेजों तथा यूनिवर्सिटीज को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं हालांकि इस दौरान पठन-पाठन का काम बंद रहेगा। राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सिर्फ विश्व विद्यालय तथा महाविद्यालय के कार्यालय ही खुलेंगे बिहार में  लॉकडाउन के दौरान  पूरी तरह से बंद पड़ी राज्य भर के उच्च शैक्षणिक संस्थानों को आज से खोलने का आदेश दे दिया गया है।राज्य सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के कार्यालयों को खोलने के आदेश दिये हैं। हालांकि, यह भी तय है कि लॉकडाउन की वजह से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के यूजी-पीजी विभागों में केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार पठन-पाठन का काम स्थगित रहेगा। वैसे यूनिवर्सिटी ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से अपने एकेडमिक कैलेंडर को आगे बढ़ाना सुनिश्चित कर सकेंगे।                शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सतीश चन्द्र झा ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों भेजे गए अपने पत्र में कहा है कि सभी विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के कार्यालय, कर्मचारियों के वेतन भुगतान, न्यायालय से संबंधित वाद, संबंधन से संबंधित तथा अन्य जरूरी कार्यों के लिए खुले रहेंगे।विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में वर्ग क, ख के सेवक नियमित तौर पर प्रतिदिन कार्यालय आयेंगे जबकि वर्ग ग एवं संविदा कर्मी के 33 फीसदी कर्मचारियों को ही रोजाना दफ्तर आने की छूट होगी।

You may have missed