February 4, 2025

दरभंगा से दिल्ली जाने वाली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में आग

समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा से दिल्ली जाने वाली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस जो गुरुवार को दिल्ली जानेवाली थी, उसमे 8.45 बजे आग लगी। आग लगने का कारण बताया गया है कि वासिंग पीट में कुछ शरारती लड़के सिगरेट पीकर गाड़ी में फेंक दिये थे। जिससे आग लगने की बात बतायी गई है। ट्रेन वासिंग पीट में होने के कारण उसमें कोई लोग नही थे। आग पर काबू पाने के लिए चार दमकल को लगाया गया है । फिर भी आग पर काबू नहीं पाया गया लेकिन जल्द ही काबू पा लिया जायेगा। समाचार लिखे जाने तक आग की बुझी नहीं थी।

You may have missed