सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय रहा पूर्व विधायक सुमित सिंह का ‘रोड शो’

जमुई।अंग क्षेत्र की राजनीति में फिर एक बार हलचल तेज हो गई है। कल जमुई में पूर्व विधायक सुमित सिंह के समर्थकों द्वारा निकाला गया रोड शो चर्चा में है। इस विशाल रोडशो की चर्चा पटना में सत्ता के गलियारों तक हो रही है। रोड शो में शामिल युवाओं द्वारा किया गया नारेबाजी को आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक नई राजनीतिक तस्वीर के रूप में देखा जा रहा है।बताया जाता है कि अचानक जमुई से चकाई के लिए निकला रोड शो में उमड़ी भीड़ को आसन्न लोकसभा लोकसभा चुनाव की तैयारी का रिहर्सल बताया जा रहा है।
सुमित सिंह के समर्थकों द्वारा निकाले गए रोड शो से उनके राजनीतिक विरोधी काफी बेचैन है। क्षेत्र के राजनीतिक समीक्षक इस रोड शो के उद्देश्य का अंदाजा लगाने में अभी व्यस्त हैं। बताया जाता है कि कल क्षेत्र दौरे में पहुंचे पूर्व विधायक सुमित सिंह के समर्थकों ने जमुई से चकाई के लिए एक विशाल रोडशो का आयोजन किया था। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल तथा चार पहिया वाहन शामिल थे।सुमित सिंह खुद मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने युवा समर्थकों का हौसला अफजाई कर रहे थे। बहराल क्षेत्र में इस रोड शो की चर्चा जोरों पर है।
