December 22, 2024

बिहार पुलिस में मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा का एग्जाम डेट जारी, 27 फरवरी को आयोजित होगी परीक्षा

बिहार। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, बिहार (CSBC) ने बिहार पुलिस प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है, आयोग ने कांस्टेबल के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की डेट रिलीज़ कर दी है। इस भर्ती के माध्यम से मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

बता दे की नोटिफिकेशन संख्या 02/2021 के अंतर्गत, कांस्टेबल के रिक्त 365 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है वे अब लिखित परीक्षा में शामिल होंगे, जारी नोटिस के अनुसार, लिखित परीक्षा 27 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास वैध एडमिट कार्ड होना अनिवार्य होगा। एडमिट कार्ड के संबंध में नोटिस अलग से जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। एग्जाम सेंटर पर सभी कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल का भी कड़ाई से पालन करना होगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed