February 23, 2025

बिहार पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल के 454 पदों के लिए नियुक्तियां निकाली,ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ

पटना। बिहार प्रदेश के बेरोजगार नवयुवतियों के लिए एक अच्छी खबर है।बिहार पुलिस ने 454 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं। केंद्रीय चयन परिषद के आधिकारिक वेबसाइट से इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन भर सकते हैं।इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुका है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके अपना आवेदन भर सकते हैं। केंद्रीय चयन परिषद (सीएसबीसी) ने आधिकारिक वेबसाइट पर ये नोटिफिकेशन जारी किया है,जहां से इच्छुक कैंडीडेट पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। केंद्रीय चयन परिषद मैप बिहार पुलिस के स्वाभिमान बटालियन के लिए लेडी कांस्टेबल्स के लिए यह नियुक्तियां निकाली है।भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडीडेट की हाइट कम से कम 155 सेंटीमीटर होनी जरूरी है।इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है।अनुसूचित जाती की महिलाओं के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 साल आयु सीमा तय की गई है।इच्छुक कैंडीडेट को आवेदन से पहले जरूरी मानदंड पूरे करने होंगे।कैंडीडेट की हाइट कम से कम 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए.मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड से 12वीं क्लास में पास होना जरूरी है।जहां तक उम्र संबंधी नियमों की बात है तो 18 से 30 साल के कैंडीडेट इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।इच्छुक कैंडीडेट भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए जल्द से जल्द आगे आएं।ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 24 जुलाई है।कैंडीडेट 24 जुलाई या उससे पहले csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये बिहार पुलिस की स्वाभिमान बटालियन में 454 लेडी कांस्टेबल्स की नियुक्ति की जाएंगी।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें>>https://apply-csbc.com/V3/applicationIndex

You may have missed