September 28, 2024

बिहार पुलिस दरोगा भर्ती की मुख्य परीक्षा 23 अगस्त को आयोजित होगी,आयोग ने कर दी है पुष्टि

पटना।बिहार पुलिस में दरोगा बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छा खबर है।बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दरोगा भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार आगामी 23 अगस्त 2020 को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में 50072 परीक्षार्थी शामिल होंगे।कोरोना को लेकर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण यह परीक्षा जो 26 अप्रैल को होने वाली थी।उसे स्थगित कर दिया गया था।दरोगा भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा की नई तिथि 23 अगस्त घोषित की गई है। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा।कोरोना महाआपदा को देखते हुए दरोगा भर्ती के मुख्य परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को देखते हुए परीक्षा केंद्रों का चयन किया जाएगा।इस बार होने वाली मुख्य परीक्षा में दो अभ्यर्थियों के बीच कम से कम एक मीटर का फासला रखा जाएगा।इस संबंध में परीक्षा केंद्रों के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा राज्य के सभी जिला अधिकारियों को पत्र भेजा जा चुका है। उल्लेखनीय है कि गत 22 दिसंबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में कुल 50072 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। अब यही मुख्य परीक्षा में बैठ पाएंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed