February 8, 2025

बिहार पुलिस एसोसिएशन ने कोरोना से कई पुलिसकर्मी की मौत पर जताया दुख, डीजीपी को पत्र लिखकर की ये मांग

file photo

पटना । बिहार में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में नेता से लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की भी मौत हो रही है। कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कई की मौत भी हो चुकी है। इसको लेकर पुलिस एसोसिएशन ने दु:ख जताया है व जो पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं, उनके उचित इलाज की व्यवस्था की मांग की है।

बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बिहार के डीजीपी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में कोरोना से पुलिसकर्मी व उनका परिवार काफी प्रभावित होकर इलाज के लिए भटक रहा है। पुलिसकर्मियों व उनके परिवार के इलाज के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर से अस्पताल में कुछ बेड की सुविधा होनी चाहिए।

एसोसिएशन के लिखे गए पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि पिछले दिनों कितने पुलिसकर्मियों की जान गई। पत्र में लिखा गया है कि रविवार को मोतिहारी के दारोगा त्रिलोकी नाथ राय व विशेष शाखा के इंस्पेक्टर जयदेव भगत की अचानक मौत हो गई। सोमवार को सुबह 9:39 बजे आॅक्सीजन की कमी से बीमार जीआरपी इंस्पेक्टर राज किशोर प्रसाद की भी मौत हो गई।

प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार के लिए अस्पताल में बेड की व्यवस्था करने की मांग की है जो फिलहाल कोरोना से पीड़ित हैं और पटना स्थित एजी कॉलोनी में घर पर क्वारंटीन हैं। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार का आक्सीजन लेवल 84 है। पुलिस एसोसिएशन की मांग है कि मुख्यालय के किसी अधिकारी को बीमार पुलिसकर्मी के इलाज की व्यवस्था (लाईजनिंग) के लिए तत्काल मोबाइल नंबर के साथ प्रतिनियुक्त किया जाए, जिससे आसनी से पीड़ित पुलिसकर्मी बात कर सके और इलाज के लिए मदद मांग सके।

You may have missed