December 21, 2024

बिहार पुलिस की दबंगई : ई-रिक्शा चालक का डंडे से मारकर सिपाही ने फोड़ा सिर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

जमुई। बिहार के जमुई जिलें के महिसौड़ी चौक पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर लगाए गए पुलिस कर्मी की दबंगई देखने को मिली है। बता दे की वर्दी का पॉवर दिखाते हुए पुलिसकर्मी ने ई-रिक्शा चालक को लाठी डंडे से मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। वही इस घटना के बाद ई-रिक्शा पर सवार महिला यात्रियों ने जब हंगामा किया तो पुलिसकर्मी घायल ई-रिक्शा चालक को पास के निजी क्लिनिक में उसे इलाज के लिए पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया गया। वही घायल ई-रिक्शा चालक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के संग्थू गांव निवासी अवधेश राणा का 20 वर्षीय बेटा ज्ञानप्रकाश के रूप में की गई है। मिली जानकरी के अनुसार, घायल ज्ञान प्रकाश ई-रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता है। प्रत्येक दिन की तरह वह शुक्रवार को भी एक यात्री को लेकर इलाज के लिए जमुई- सिकंदरा रोड स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के क्लिनिक की ओर ले जा रहा था। जैसे ही वह शहर के महिसौड़ी चौक के पास पहुंचा। तभी वहां पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब चालक ई-रिक्शा की गति तेज कर भागने लगा तो पुलिस जवान ने उसे खदेड़कर दबंगई दिखाते हुए डंडे से उसके सिर पर मार दिया। जिससे उसका सिर फुट गया और खून गिरने लगा। वही घायल ड्राइवर ने बताया कि वह सवारी को लेकर महिसौड़ी चौक स्थित एक निजी क्लिनिक जा रहा था। वही चौक पर तैनात एक पुलिसकर्मी उसे रोककर बिना कारण के लाठी-डंडे से मारपीट करने लगा, जिससे उसका सिर फूट गया। पीड़ित ने इसको लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी से शिकायत करने की बात कही है। जब इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी से बात की तो उन्होंने कहा कि पीड़ित चालक से अगर शिकायत की जाती है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed