February 8, 2025

बिहार में पंचायती राज विभाग ने कार्यरत कार्यपालक सहायकों के लिए उठाया बड़ा कदम, नौकरी की अवधि हुई 60 वर्ष

बिहार, पंचायती राज विभाग। बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने पंचायती राज विभाग के अंतर्गत काम कर रहे हैं कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। बता दें कि पंचायती राज विभाग में कार्यपालक सहायक की नौकरी कर रहे कर्मचारियों की नौकरी साठ साल की आयु तक पक्की हो गई है। इस बात की जानकारी बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने पंचायती राज विभाग ने शुक्रवार देर शाम इस खबर पर मुहर लगा दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सम्राट चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि साठ वर्ष की आयु तक नौकरी करने के साथ साथ ही कर्मचारियों के लिए अन्य कई प्रकार की सुविधाएं भी दी जाएंगी। इन सुविधाओं में आकस्मिक अवकाश, अर्जित अवकाश, मातृत्व अवकाश, कृतित्व अवकाश एवं अवैतनिक अवकाश के प्रावधानों को भी रखा गया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि जिन लोगों की नियुक्ति बेल्ट्रॉन के माध्यम से की गई है उनके लिए यह व्यवस्था नहीं है उनकी नियुक्ति केवल संविदा के आधार पर ही की गई है लेकिन आगे उन पर भी विभाग द्वारा विचार किया जाएगा।

इसके साथ साथ मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया था कि बिहार के 8067 पंचायत में से 3200 से अधिक पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो की जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही बिहार के 1425 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा पंचायती राज विभाग ने आमजन की सहूलियत को देखते हुए पंचायत सरकार भवन में बैंक शाखा/ बैंकिंग आउटलेट खोलने का निर्णय लिया है जिसकी भी कवायद जल्द शुरू की जा सकती है।

You may have missed