बिहार पंचायत उपचुनाव : 605 पदों के लिए वोटिंग जारी, 27 को होगी मतगणना
पटना। बिहार में पंचायत उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। दरअसल बिहार में सितंबर 2021 में पंचायत चुनाव कराया गया था। इसके बाद पंचायत संदस्यों की हत्या, जिसमें खासकर कई मुखिया की हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही कई सदस्यों की सदस्यता रद्द होने और दूसरी कई वजहों से रिक्त हुई सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। उपचुनाव में ग्राम जिला परिषद, मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी सरपंच और पंच के विभिन्न पदों के लिए कुल 1961 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। पटना में 11 प्रखंडों के 86 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटरों के लिए टोल नंबर 18003457243 उपलब्ध कराया है। मतदाता इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर चुनाव संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान
मसौढ़ी अनुमंडल के सभी प्रखंडों में ग्राम कचहरी के रिक्त पदों के वोटिंग जारी है, मसौढ़ी में 6 पदों पर धनरूआ में 2 पदों पर और पुनपुन में 1 पदों पर चुनाव जारी है। लेकिन कई जगह पर निर्विरोध भी हो चुका है। ऐसे में मसौढ़ी से तिनेरी पंचायत के वार्ड नंबर 1 में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग की जा रही है। धनौती में 495 मतदाता हैं, जहां पर दो उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है, बसौर चकिया के रेनू देवी और धनौती गांव के भगवनिया देवी यह दोनों उम्मीदवार के बीच आमने-सामने की कांटे की टक्कर है।
इन जिलों में हो रहा मतदानः पंचायत उपचुनाव में सबसे ज्यादा रिक्त पद 225 सीवान जिले में हैं। इसके बाद गया में 205, मधुबनी -196, सारण- 164, पटना में 150, पूर्वी चंपारण- 145, दरभंगा-141 , नवादा-139, नालंदा में 136, समस्तीपुर-127, गोपालगंज-126, वैशाली- 123, मुजफ्फरपुर 112, कटिहार-112, भागलपुर-107, भोजपुर- 102 और बांका में 100 रिक्त पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। पंचायत चुनाव के तारीख का ऐलान पिछले माह 26 अप्रैल को हुआ था।