बिहार नगर निकाय चुनाव 2023 : मनेर सहित 31 नगर पालिकाओं में 9 जून को मतदान, 11 को परिणाम
पटना। बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गयी है। बता दे की पटना के मनेर नगर परिषद सहित 31 नगर पालिका क्षेत्रों में 9 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वही वोटों की गिनती 11 जून को सुबह 8 बजे से होगी। 9 मई से 17 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बता दे की 21 जिले के कुल 31 नगरपालिका में चुनाव होगा। वही इस में नगर निगम के 2, नगर परिषद के 18 और नगर पंचायत के 11 नगरपालिका क्षेत्र इसमें शामिल हैं। जहां करीब एक महीने बाद 9 जून को मतदान होगा। जबकि, मतदान के एक दिन बाद 11 जून को मतों की गिनती बनाए गये मतगणना केंद्र पर होगी। वही 18 मई से 20 मई तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है। वही 24 मई को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना 11 जून को करायी जाएगी। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराए जाने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद जहां चुनाव होने है वहां आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है।