BIHAR : कोरोना से निपटने के लिए MLA-MLC के फंड में भारी कटौती, सरकार ने जुटाए 624 करोड़
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई भयावह स्थिति से निपटने के लिए अब सरकार ने विधायक और विधान पार्षद फंड में भारी कटौती कर दी है। बिहार के तमाम विधायक और विधान पार्षद के फंड से दो-दो करोड़ रुपए की कटौती किए गये हैं। इस बाबत बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग ने पत्र जारी किया है।
विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की ओर से जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि बिहार में कोरोना महामारी की रोकथाम और इससे संक्रमित लोगों के इलाज के बंदोबस्त के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि विधायक और विधान पार्षद फंड से पैसे लिये जायें। अब उनके फंड से दो-दो करोड़ रुपए की राशि ली जायेगी, जिसे स्वास्थ्य विभाग के कोरोना उन्मूलन कोष में जमा किया जायेगा। बता दें बिहार में अभी विधायकों की संख्या 242 है, जबकि विधान पार्षदों की संख्या 70 के करीब है। दोनों की संख्या मिलाकर 312 होती है। ऐसे में सरकार के कोरोना उन्मूलन कोष में 624 करोड़ रुपए जमा हो जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि बिहार में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के नाम पर विधायकों और विधान पार्षदों को फंड मिलता है। उन्हें प्रत्येक वित्तीय वर्ष में तीन करोड़ की राशि मिलती है, जिसे उनकी अनुशंसा पर खर्च किया जाता है। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में विधायकों, विधान पार्षदों की अनुशंसा पर खर्च होने वाली तीन करोड़ रुपए की राशि में से दो करोड़ की कटौती कर ली है। अब विधायक-विधान पार्षद सिर्फ एक करोड़ रुपए ही खर्च पायेंगे।