कोरोना कहर-बिहार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 147,आज मिले चार पॉजिटिव मरीज मुंगेर से
पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है। आज राजधानी में चार नए मामले की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए यह चारों मामले मुंगेर से जुड़े हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं।जिनकी उम्र क्रमशः 68,61 और 60 साल बताई जा रही है।वहीं एक पुरुष भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।जिसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है.
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमारके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये सभी मरीज मुंगेर जिले के सदर बाजार इलाके के रहने वाले हैं।जो जलमालपुर के मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।बिहार में एक हफ्ते के अंदर हालात काफी तेजी से बदले हैं।एक हफ्ते में 71 मरीज सामने आये थे। लेकिन आज का नया मामला सामने आने के बाद यह आंकड़ा 75 हो गया है।यानी कि बिहार में कुल 147 मरीज सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 42 लोगों ने कोरोना को हराकर एक नई जिंदगी हासिल की है।