बिहार में होंगे 4 डिप्टी सीएम-महिला, अति पिछड़ा,सवर्ण तथा अल्पसंख्यक, युवा बिहार सेना ने किया घोषणा
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/07/FB_IMG_1594272652395.jpg)
पटना। बिहार के राजनीति में अपने आपको फर्स्ट विकल्प बताने वाली पार्टी ने राज्य की राजनीति में 4 डिप्टी सीएम के विकल्प वाले फार्मूले का घोषणा किया है। युवा बिहार सेना ने घोषणा किया है कि अगर सरकार बनती है।तो वह महिला,अति पिछड़ा,सवर्ण तथा अल्पसंख्यक चारों वर्ग से डिप्टी सीएम देंगे।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
युवा बिहार सेना के अध्यक्ष इंजी० राजकुमार पासवान ने बिहार की राजनीति में एनडीए और यूपीए को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार में राजद – कांग्रेस की सरकार 15 वर्ष और जदयू-भाजपा के 15 वर्षों वाली सरकार ने जाति, धर्म, मंदिर- मस्जिद, मजहब और गाय गोरू की गंदी राजनीति खेल-खेली रही है।जहां 30 वर्षों से लालू प्रसाद यादव ने एम-वाई समिकरण में मुसलमानों का वोट लिया पर आजतक कोई मुस्लिम मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री नहीं दिया।यही हाल महिलाओं की है की सभी राजनीतिक दल महिलाओं के सम्मान, महिला आरक्षण और सत्ता में भागीदारी की बात किया पर किसी महिला उपमुख्यमंत्री नहीं दिया। बिहार कि एनडीए-यूपीए सरकार ने बिहार को अनपढ़, बीमार तथा बेरोजगार बना दिया है।जहां बिहार में कलकारखाने, उद्योग कुटीर उद्योगों पर बड़ा-बड़ा ताला लटकाने का काम किया है। उन्होंने कहा की बिहार के पक्ष तथा विपक्ष में बैठे नेतागण विगत 40 वर्षों से बिहार के विकास के नाम पर बिहार को अंग्रेजों कि भांति लुटने में लगें है।जहां युवा, महिला, दलित, मुस्लिम और अतिपिछड़ा के नाम पर सरकार बनती है पर हम सभी को मानसम्मान नहीं मिला या यूं कहें की 30 वर्षों से सामाजिक न्याय की सरकार पर आजतक किसी को भागीदारी नहीं मिली सभी लोग परिवार प्रमोशन में लगें है।
इंजीनियर राजकुमार पासवान ने धर्म जाति मज़हब कि कार्ड खेलने वालों को खुला चुनौती देते हुए कहा है कि आरजेडी, कांग्रेस, जेडीयू और भाजपा में हो हिम्मत तो युवा बिहार सेना के मॉडल को अपनी पार्टी के मेनिफेस्टो घोषणा पत्र में शामिल करे कि बिहार के बहुमुखी विकास के लिए सभी जाति-सभी धर्म के मानसम्मान के लिए बिहार में एक मुख्यमंत्री के साथ अब चार उपमुख्यमंत्री होगा।
युवा बिहार सेना ने अपने मेनिफेस्टो में घोषणा किया है कि एम-वाई समिकरण वाली आरजेडी कांग्रेस या जेडीयू-भाजपा अपना मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करे या ना करे।पर आज युवा बिहार सेना बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के साथ उनकी पार्टी का उद्देश्य बिहार के बहुमुखी विकास के लिए सभी जाति-सभी धर्म और सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलना हीं हमारी प्रथम प्राथमिकता है।
युवा बिहार सेना प्रमुख ने बताया की जब सूबे में हमारी पार्टी की सरकार होगी तब एक मुख्यमंत्री के साथ चार उपमुख्यमंत्री होगें जहाँ 1.पहला महिला उपमुख्यमंत्री, 2.दूसरा मुस्लिम उपमुख्यमंत्री, 3. तीसरा अति पिछड़ा समाज से उपमुख्यमंत्री और 4. चौथा सवर्ण समाज से उपमुख्यमंत्री होगें।तभी बिहार का विकास और महिलाओं का सम्मान सम्भव हो सकता है।जहाँ इस मौके पर युवा बिहार सेना के राष्ट्रीय संगठन अध्यक्ष प्रमोद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव महेश राम धीर, मोहम्मद तौसीफ़ और बिहार प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार झा, बिहार प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंहा, बांकीपुर प्रत्याशी संतोष कुमार साह एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। संवाददाता सम्मेलन के दौरान युवा बिहार सेना के नेताओं ने मजबूत आत्मविश्वास का परिचय दिया।उन्होंने कहा कि युवा बिहार सेना प्रदेश में आम जनता के दुख-दर्द दूर करने के लिए फर्स्ट विकल्प बनकर सामने आई है।