February 24, 2025

बिग ब्रेकिंग-बिहार में दो कोरोना पॉजिटिव इलाज के बाद हो गए स्वस्थ,डॉक्टरों ने जारी किया रिपोर्ट

पटना।बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में जिन्हें 11 मरीजों का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर इलाज चल रहा था।जिसमें से एक मुंगेर निवासी सैफ अली की मौत भी हो चुकी थी।उनमें से दो मरीजों को आज इलाज कर रहे डॉक्टरों ने स्वस्थ घोषित कर दिया।बिहार के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। हालांकि सरकारी नियमों के कारण उन दोनों के नाम जारी नहीं किए जा सके हैं। मगर प्राप्त सूचनाओं के अनुसार उनमें से एक स्कॉटलैंड से बिहार आया था तथा दूसरा भावनगर गुजरात से बिहार आया था।दोनों मरीजों के जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।मगर चिकित्सकों ने विशेष मेहनत कर इलाज किया, जिसका नतीजा आज दोनों ही मरीज स्वस्थ घोषित कर दिए गए। मीडिया में यह खबर आने के बाद प्रदेश की जनता ने राहत की सांस ली है।कोरोना वायरस के संक्रमण के मंडराते खतरों ने एक तरफ जहां आम जनमानस को झकझोर दिया था।वैसे मैं यह खबर बेहतर रहता सुकून देने वाली है।ठीक होने वाले दोनों मरीजों में से एक बटाईंकुआं तथा दूसरा फुलवारी के निवासी बताए जा रहे हैं।इनके इलाज कर रहे चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सोशल मीडिया में जमकर प्रशंसा एवं धन्यवाद की जा रही है।सरकारी महकमे को भी इस खबर के आने के बाद बेहद सुकून मिला है।वहीं चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों की टीम जो कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं उनके हौसले भी बहुत बुलंद हुए हैं।

You may have missed