February 4, 2025

बिहार में क्रिकेट संघ को पुनर्जीवित करने के लिए मैदान में उतरे फ्री थिंकर्स एसोसिएशन के अजीत शुक्ला,कहा ब्लैक लिस्टेड हो पुराने क्रिकेट संगठन

पटना।प्रदेश में क्रिकेट के बदतर हालात को देखते हुए क्रिकेट एसोसिएशन में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है। प्रदेश में मौजूदा क्रिकेट संघों द्वारा ना तो नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और ना ही व्यवस्थित तरीके से क्रिकेट के उत्थान के लिए किसी प्रकार का कोई सार्थक कदम उठाया जा रहा है। प्रदेश में व्याप्त क्रिकेट संघों में चल रही गुटबाजी का करारा प्रभाव नवोदित खिलाड़ियों के कैरियर पर पड़ रहा है। फ्री थिंकर एसोसिएशन के महासचिव अजीत कुमार शुक्ला ने उपरोक्त प्रसंगों को लेकर प्रदेश स्तर में क्रिकेट संघ के पुनर्जीवन को लेकर एक संघर्ष छेड़ दिया है।  फ्री थिंकर्स एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी सह अधिवक्ता अजीत कुमार शुक्ला ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीओए द्वारा बिहार में क्रिकेट संचालन व चुनाव कराने के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी से मिल कर बिहार में क्रिकेट के संभावनाओं के मद्देनजर ठोस फैसले लेने की मांग कर दी है। उन्होंने तीन सदस्यीय कमेटी के चेयरमैन सह पूर्व आईपीएस आलोक कुमार (एसीयू बीसीसीआई) को सौंपे ज्ञापन में कहा कि बिहार के जितने भी पुराने क्रिकेट संगठन हैं उन्हें काली सूची में डाल दें और सभ्य लोगों व क्रिकेट खेल से संबंधित संगठन को जोड़ कर बिहार में क्रिकेट का एक नया माहौल बनायें

उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में बीसीसीआई ने राज्य के बच्चों के हित को देखते हुए राज्य के क्रिकेट संगठन को मान्यता दी पर इस क्रिकेट संगठन ने लूटपाट ही शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि विगत 20 वर्षों से बिहार का क्रिकेट राजनीति का शिकार बन बैठा है।

उन्होंने कहा कि मैं स्टार क्रिकेटर कीर्ति आजाद के साथ जुड़ा रहा हूं। उन्होंने बिहार में क्रिकेट को पटरी पर लाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो सके।

You may have missed