बिहार में कोरोना वायरस से पहली मौत, पटना एम्स में दम तोड़ा मरीज ने,कतर से लौट कर आया था
पटना।प्रदेश की राजधानी पटना में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित पहले मरीज की मौत का खबर सामने आई है। हालांकि यह मरीज कतर से लौटा था। संक्रमित पाए जाने पर इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।जहां कल शाम उसकी मौत हुई बताई जाती है। पटना एम्स में कोरोना के पहले मरीज की मौत की पुष्टि कर दी गई है। मुंगेर के रहने वाले 38 साल के एक व्यक्ति की मौत हुई है।एक अन्य शख्स के भी कोरोना से पीड़ित होने की बात सामने आ रही है. जिसका इलाज चल रहा है।बिहार में दूसरे मरीज के कोरोना संक्रमित होने की खबर निराशाजनक है। हालांकि दूसरे मरीज की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद 334 पहुंच चुकी है।इसमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है।महाराष्ट्र में अब तक 63 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं जबकि केरल में 52, राजस्थान में 25, उत्तर प्रदेश में 27, दिल्ली में 26, तेलंगाना में 21, लद्दाख में 13 लोग इससे संक्रमित हैं। देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 4 लोगों की मौत हुई है.सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 63 लोग कोरोना से पीड़ित हैं।