January 7, 2025

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की राष्ट्रगान से हुई शुरूआत, विपक्ष ने किया प्रदर्शन

पटना। बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार को राष्ट्रगान गाकर शुरू हुआ। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभाध्यक्ष विजय सिन्हा और विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। 3 दिसंबर तक चलने वाले इस छोटे सत्र के पहले दिन विपक्ष के विधायकों ने शराबबंदी, महंगाई, खाद की किल्लत आदि मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की। हाथ में बैनर और तख्तियां लेकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। माना जा रहा है कि सत्र हंगामेदार होगा। विपक्ष जहरीली शराब पीने से करीब 50 लोगों की मौत और बेरोजगारी का मुद्दा उठाने की तैयारी कर रहा है तो सत्ता पक्ष अपनी अलग रणनीति बना रहा है।
वहीं सदन में पहले दिन मंत्री बिजेंद्र यादव ने तीन विधेयक भी सदन के पटल पर रखा। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी सदन पटल पर रखा। वहीं महापुरुषों को नमन करने और दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के बाद पहले दिन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।


वाम दलों ने विभिन्न सवालों पर किया प्रदर्शन
सीपीआईएम विधायक अजय कुमार एवं डॉ. सतेन्द्र यादव सहित अन्य वामदलों के विधायकों ने विधानसभा सत्र के दौरान आम जनता से जुड़े सवाल क्रमश: रबी फसल के लिए डीएपी पोटास का संकट, जल जमाव, ऊंची शिक्षा में भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, ग्रामीण चिकित्सक को मानदेय पर बहाल करने, कोरोना से जिनकी मौत हुई उन्हें 4 लाख की मुआवजा, पत्रकार सहित आम जनता की जानमाल की सुरक्षा, पटना शहर में सभी बेघरों को आवास देने सहित अन्य सवालों को लेकर प्रदर्शन किया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed