February 22, 2025

सर्वांगीण विकास के लिए समाज के सभी वर्गों के प्रति समान भाव आवश्यक-सुमित सिंह

पटना।सभी समाज के समावेशी विकास से ही क्षेत्र, जिला, राज्य और देश विकसित हो सकता है। किसी वर्ग विशेष की उपेक्षा, किसी को अधिक बढ़ावा देकर कभी देश-प्रदेश का भला नहीं हो सकता है। सबको बराबरी का हक, सबको समान अवसर देकर, यह मिट्टी सबकी है, यह यहां के हर नागरिक का मादर-ए-वतन अपना भारत है।उक्त बातें पूर्व विधायक सह जदयू नेता सुमित कुमार सिंह ने झाझा में आयोजित अल्पसंख्यक सम्मेलन में सभा को संबोधित करते हुए कही।उन्होनें कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यही नजरिया है, यही सबकी सोच है। यह एक उपवन है, इसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी, बौद्ध, पिछड़ा, अगड़ा, दलित-महादलित, महिला-पुरुष इसके फूल हैं। यह सब पुष्प जितने पुष्पित पल्लवित होंगे, उपवन उतना ही हराभरा, रंग-बिरंगा दिखेगा। अन्यथा, रंगहीन नजर आएगा। अमन-चैन, सौहार्द, भाईचारा के बीच ही प्रगति, उन्नति और विकास का प्रसार हो सकता है। लिहाज़ा, हम सब समावेशी विकास के मूलमंत्र ‘न्याय के साथ सबका विकास’ के पथ पर आगे बढ़ें, तभी अल्पसंख्यक समाज के भाई-बहनों का आशातीत उत्थान भी हो पाएगा।
रेलवे क्लब झाझा में जिला जदयू द्वारा आयोजित जिला अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ।इस अवसर पर माननीय राज्य सभा सांसद कहकशा परवीन , पूर्व भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत , जिला जदयू के अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी , अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोहम्मद कारी अलाउद्दीन, जिला पार्षद सदस्य अब्दुल कय्यूम, राशिद अहमद, दिलावर हुसैन सहित बड़ी संख्या में जदयू के नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे। चकाई-सोनो प्रखंडों के अल्पसंख्यक समाज के लोगों की उपस्थिति काफी दमदार थी।

2 thoughts on “सर्वांगीण विकास के लिए समाज के सभी वर्गों के प्रति समान भाव आवश्यक-सुमित सिंह

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed