December 23, 2024

मधुबनी में चिराग बोले, कहा- जिनसे बिहार संभल नहीं रहा, वे आईएनडीआईए के संयोजक बनने का सपना देख रहे

मधुबनी। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार तो संभलता नहीं है, अब आईएनडीआईए संयोजक बनने के लिए घूम रहे हैं। नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने नकार दिया है। उन्हें देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी। चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश दो बार बिहार में जनादेश का अपमान कर चुके हैं। उनका जनाधार पूरी तरह समाप्त हो चुका है। लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की शानदार जीत तय है। वे राजनगर के रामपट्टी राजघाट मैदान में जनसंवाद सह मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार अराजकता के दौर से गुजर रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आईएनडीआईए संयोजक बनने के लिए घूम रहे हैं। मुख्यमंत्री को दूसरे प्रदेशों में रहने वाले बिहारियों के साथ हो रहे भेदभाव की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जब मुख्यमंत्री अपने गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने आए तो उनसे सूबे की बर्बादी को लेकर सवाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी और परिवार को तोड़ने की साजिश की गई, मुझे झुकाने की कोशिश की गई। इसके बाद भी विकसित बिहार का संकल्प लेकर संघर्ष करते हुए आगे बढ़ रहा हूं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed