प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग,उपेंद्र शर्मा पटना के नए एसएसपी,गरिमा मल्लिक,लिपि सिंह को मिली प्रोन्नति।
पटना।बिहार सरकार में बड़े पैमाने पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला प्रोन्नति एवं पदस्थापन हुआ है। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा एक साथ 22 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला पदस्थापन हुआ है।पटना की एसएसपी गरिमा मलिक के जगह उपेंद्र शर्मा होंगे।वहीं बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह को मुंगेर का आरक्षी अधीक्षक बनाया गया है।पटना के एसएसपी गरिमा मलिक को डीआईजी प्रोन्नत किया गया है।पटना पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने को लेकर सरकार की ओर से यह बड़ा फेरबदल किया गया है।आईपीएस उपेंद्र कुमार शर्मा को पटना का नया एएसपी बनाया गया है। इसके साथ ही कई आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।एसएसपी आईपीएस गरिमा मालिक की जगह आईपीएस उपेंद्र कुमार शर्मा को पटना के नए एएसपी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।अनुसूया रण सिंह साहू और सुजीत कुमार सिद्धार्थ मोहन जैन, एस प्रेमलता को प्रमोशन मिला है।गृह विभाग की ओर से अभी अधिसूचना जारी कर दी गई है।