4 अप्रैल को प्रधानमंत्री करेंगे बिहार के चुनावी अभियान की शुरुआत, जमुई में होगी जनसभा
पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी बिहार में जमुई से लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। आगामी चार अप्रैल को वे जमुई संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद पीएम का यह पहला बिहार दौरा होगा। जमुई से एनडीए के घटक दल लोजपा (आर) के उम्मीदवार अरुण भारती मैदान में हैं। पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में चुनाव होना है। इन चारों लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होंगे। इन लोकसभा क्षेत्रों में एनडीए ने साझा प्रचार करने का निर्णय लिया है। सभी लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के वरीय नेताओं की चुनावी रैली होगी। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जमुई आ रहे हैं। इस रैली में एनडीए के अन्य वरीय नेता भी शामिल होंगे। पहले चरण के बाकी लोकसभा क्षेत्रों में भी एनडीए के वरीय नेताओं की रैली होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान, रालोमो सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा, हम के संरक्षक पूर्व सीएम जीतनराम मांझी सहित अन्य वरीय नेताओं की रैली होगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य नेताओं की भी चुनावी रैली होगी। बिहार आगमन को लेकर लोजपा (आर) के प्रमुख चिराग पासवान ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य और गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे राज्य में चुनावी अभियान की शुरुआत मेरी ही कर्मभूमि जमुई से करने जा रहे हैं। जमुई की समस्त जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। गौरतलब है कि जमुई से चिराग पासवान ने पिछला दो लोकसभा चुनाव जीता है। इस बार यह सीट उनकी ही पार्टी लोजपा (आर) को गई है। यहां चिराग ने अपने जीजा अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया है। जमुई में होने वाली पीएम मोदी की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान, हम प्रमुख जीतनराम मांझी और आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत तमाम दिग्गजों के मौजूद रहने की संभावना है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को बिहार की जिन 4 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद शामिल है। इनमें नवादा और औरंगाबाद से बीजेपी के उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि गया से जीतनराम मांझी खुद चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं दूसरे चरण के तहत 5 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होंगे।