पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने किया पटना जंक्शन का निरीक्षण
पटना।पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एलसी द्विवेदी द्वारा आज छठ पर्व के बाद पटना जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ के संबंध में भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। महा प्रबंधक द्वारा पटना जंक्शन के दोनों ओर के सर्कुलेटिंग एरिया टिकट काउंटर सभी प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए खानपान की व्यवस्था बैठने की व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था तथा साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया।महा प्रबंधक द्वारा छठ पर्व के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए टेंट का भी निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक ने अधिकारियों को स्टेशन पर पट्टी गांव और संकेत बोर्डो को सुंदर और बोधगम्य बनाने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने परिसर में स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने के साथ उसमें सुधार लाने की बात कही।
इस दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आरती ठाकुर तथा अन्य रेलवे के अधिकारी गण उपस्थित थे।