November 14, 2024

गृह विभाग का आदेश : बिहार में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से कराएं पालन, ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में मास्क और साबुन का होगा वितरण

पटना। जिस तरह से लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण का फैलाव हो रहा है, इसे देखते हुए पिछले दिनों जारी कोरोना गाइडलाइन के तहत लगाए प्रतिबंधों का राज्यभर में सख्ती से पालन कराया जाएगा। सभी डीएम, एसएसपी और एसपी को सख्ती से इसके पालन का टास्क सौंपा गया है। गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव की ओर से मंगलवार को इस बाबत निर्देश जारी कर दिया गया है।
गृह विभाग की ओर से डीएम-एसपी को जारी पत्र में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मास्क और साबुन का वितरण कराने को कहा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह जिम्मेदारी पंचायती राज संस्थाओं की होगी, जबकि शहरी इलाके में नगर निकायों के माध्यम से मास्क और साबुन का वितरण होगा। गृह विभाग ने अधिकारियों से कहा कि आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जरूरी कार्रवाई करें और विभाग को इससे अवगत कराएं।
बताते चलें 9 अप्रैल को गृह विभाग ने कोरोना के रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके तहत कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। लेकिन लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिख रहे हैं। बाजारों में पहले की तरह ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोगों की इसी लापरवाही के कारण हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि के मद्देनजर 12 अप्रैल को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई थी। इसमें कोरोना संक्रमण के फैलाव और संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रहे इजाफे को देखते हुए 9 अप्रैल को लगाए गए प्रतिबंधों की समीक्षा की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि गृह विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed