February 8, 2025

पटना में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

पटना। आज राजधानी पटना में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर आयकर गोलम्बर स्थित प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, पूर्व पथ निर्माण मंत्री सह विधायक नन्द किशोर यादव, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों के द्वरा आरती – पूजन एवं भजन कीर्तन का गायन किया गया।

You may have missed