February 8, 2025

मंत्री के बाद बिहार के मुख्य सचिव भी निकले कोरोना पॉजिटिव,सीएम के साथ बैठक में हुए थे शामिल

पटना।प्रदेश में कोरोना महामारी धीरे-धीरे व्यापक रूप लेते जा रही हैं एक तरफ तो राज्य के विभिन्न जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।वही अब राज्य के मुख्य सचिव अरुण सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्य के मुख्य सचिव अरुण सिंह होम आइसोलेशन में चले गए हैं। फिलहाल मुख्य सचिव अरुण सिंह अपने आवास में ही चिकित्सकों की सलाह पर इलाज करा रहे हैं।उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्य सचिव इधर लगातार राज्य में कई उच्च स्तरीय बैठकों में शामिल हो रहा है थे।उनके साथ कई विभागों के प्रधान सचिव तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बैठक में उपस्थित रहे थे। ऐसे में मुख्य सचिव अरुण सिंह के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई अन्य बड़े हस्तियों को अपना जांच करवाना होगा।कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए उच्च स्तरीय बैठक में भी मुख्य सचिव उपस्थित थे।मुख्य सचिव की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सरकार के शीर्ष गलियारे में सनसनी मची हुई है।इसके पूर्व प्रदेश के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बुधवार को भी संक्रमित पाए गए थे। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद और वित्त विभाग के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।नीतीश सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी भी कोरोना संक्रमित हैं।वे भी पटना स्थित आवास पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। आईपीएस अधिकारी बलराम चौधरी की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद और आईपीएस अधिकारी बलराम चौधरी का इलाज पटना एम्स में चल रहा है।जबकि डॉ एस सिद्धार्थ होम आइसोलेशन में हैं।

You may have missed