बिहार के व्यवसायी का झारखंड में अपहरण, गोदाम में ताला लगाकर लौट रहे थे घर

पलामू । जिले के हरिहरगंज शहर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से रविवार की रात करीब एक बजे व्यवसायी को हथियार के बल पर अगवा कर लिया गया। अपहृत व्यवसायी दया जायसवाल मूलत: हरिहरगंज शहर से सटे बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना के महराजगंज के रहने वाले हैं।

पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज के थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि व्यवसायी के अपहरण की सूचना मिली है, पुलिस ने कार्रवाई शुरू दी है। उन्होंने बताया कि हरिहरगंज सीएचसी के समीप दया जायसवाल का महुआ का गोदाम था। गेट में गोदाम में ताला लगाकर वे घर लौट रहे थे। इसी दौरान गोदाम के गेट के पास से ही स्कॉर्पियो सवार अपहरणकर्ताओं ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है। व्यवसायी के साथ मौजूद एक मजदूर ने अपहरण की जानकारी पुलिस को दी। प्रारंभिक सूचना के अनुसार अपराधी व्यवसायी को लेकर एनएच-39 पर छतरपुर की ओर भागे हैं। सभी संबंधित पुलिस थाना को को अलर्ट कर छापामारी की जा रही है।

You may have missed