December 23, 2024

गुजरात विधानसभा और दिल्ली नगर निगम के चुनाव में उतरेंगे बिहार भाजपा के दिग्गज, सम्राट चौधरी समेत कई नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पटना। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने गुजरात व दिल्ली एमसीडी चुनाव में बिहार भाजपा के दिग्गज नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी की ओर दो दशक से संगठन और सत्ता में शीर्ष पदों पर रहे डेढ़ दर्जन नेताओं को गुजरात में विधानसभावार भाजपा प्रत्याशी के लिए माहौल बनाने का बड़ा उत्तरदायित्व दिया गया है। इसके अलावा नेतृत्व ने सूक्ष्म चुनाव प्रबंधन के तहत अनुभवी और सभा में मतदाताओं के मिजाज भांपते हुए वाकपटु संबोधन के मंझे हुए कुशल चुनावी रणनीतिकारों को भी लगाया है। ऐसे नेताओं में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा नित्यानंद राय, पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जैसे वरिष्ठ नेताओं को पार्टी ने तीन से पांच दिन एक-एक विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्देश दिया है। वहीं, पूर्व पथ निर्माण मंत्री और छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नवीन को सूरत जिले के छह विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि बिहार भाजपा के महामंत्री और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी संजीव चौरसिया को गुजरात के बलसाड और डांग जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे। दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी बिहार के तीन नेताओं स्टार प्रचाक बनाया गया है। इसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी और सांसद राधा मोहन सिंह का नाम है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed