February 6, 2025

मानवता की सेवा में बाबा ताजुद्दीन ने गुजारा जीवन-मीसा भारती

फुलवारीशरीफ। फुलवारीशरीफ के ताजनगर में बुधवार को हजरत सैयद मोहम्मद बाबा ताजउददीन ताजुज औलिया का वार्षिक उर्स संपन्न हो गया । उर्स को लेकर अकीदतमंदों की भीड उमड गयी । सुबह को अकीत केसाथ कुरआन खनी , परचम कुशाई हुयी । इसके बाद लंगर ए आजम का आयोजन किया गया ।
उर्स में शरीक होने आई राजद की राज्य सभा सांसद डॉ मीसा भारती ने मजार शरीफ पर चादरपोशी करने के बाद कहा कि दुनिया मे बाबा ताजुद्दीन जैसे महात्मा सूफी संत विरले ही अवतरित होते है। बाबा ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा और शांति सद्भाव बनाने में बिताया है । साथ मे मौजूद बिहार प्रदेश महिला राजद अध्यक्ष आभा लता ने कहा कि बाबा ताजुद्दीन के बताए मार्ग पर चलकर ही सामाजिक समरसता मजबूत रहेगी ।

इस मौके पर नागपुर से आये हाफिज आबिद ताजी ने बाबा हजरत सैयद मोहम्मद बाबा ताजउददीन ताजुज औलिया की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस के अलावे हाफिज अकबर ,मौलाना जाकिर , कारी मंजर वारसी नेभी अपनेअपनेविचार रखें । इसकेबाद नागपुर से आये मो जलील और नासीर खान ने सूफी कलाम पेश करके लोगों का वाह वाह करने लगे । जलसे की अध्यक्षता हाफिज अब्दुल वासित ताजी चिश्ती ने किया । इस के अलावे मो कौसर खान, राजा , मो चटटान , ई आफताब आलम समेत अन्य लोगा मौजुद थे।

You may have missed